उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण में 60 फीसद मतदान
मतदान के लिए सुबह से ही लोगों में उत्साह दिखा। लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी रहीं।
सातवें चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साथ ही केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का जिला गाजीपुर व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का गृह जनपद चंदौली भी शामिल रहा। इन तीनों जिले में इन सबकी प्रतिष्ठा दांव पर है। चुनाव आयोग ने नक्सल प्रभावित तीन सीटों पर मतदान के समय सुबह सात से शाम चार बजे तक रखा था।
सातवें चरण में सात जिलों के 40 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या1,41,88,233 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 76,87,816 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 64,99,711 तथा थर्ड जेंडर की संख्या 706 है। इस चरण में कुल प्रत्याशियों की संख्या 535 है। जिसमें कुल महिला प्रत्याशियों की संख्या 51 है। सर्वाधिक 24 प्रत्याशी वाराणसी कैंट में हैं। सबसे कम छह प्रत्याशी केराकत (जौनपुर) में हैं।
पूर्वांचल के सात जिलों में लगभग 1.42 करोड़ मतदाता 40 विधानसभा सीटों पर किस्मत आजमा रहे 535 प्रत्याशियों के लिए ईवीएम का बटन दबाएंगे। मतदान की सभी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए सुरक्षा व्यवस्था को विशेष बल के हवाले कर दिया गया है।