Advertisement
20 October 2025

ग्रेटर नोएडा में गोलीबारी की घटना, दो लोगों की हुई मौत

ग्रेटर नोएडा में गोलीबारी की एक कथित घटना में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, पुलिस ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) साद मिया खान ने एक वीडियो में कहा, "आज सुबह जारचा थाना क्षेत्र के सैतली चौकी के अंतर्गत गोलीबारी की घटना की सूचना मिली। दो लोगों दीपांशु भाटी और अजय पाल भाटी की मौत हो गई। शिकायतकर्ता अनूप भाटी ने मामले में बॉबी तोंगड़, प्रिंस भाटी और मनोज नागर को आरोपी बनाया है।"

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।परिवार से बात की जा रही है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारियाँ की जाएँगी..."

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Greater Noida, uttar pradesh, firing incident, murder investigation, crime scene,
OUTLOOK 20 October, 2025
Advertisement