Advertisement
06 November 2020

कांग्रेस और भाजपा के प्रचार का काम करने वाली एजेंसियों पर आयकर का छापा, भोपाल और रायपुर में कार्रवाई

FILE PHOTO

भोपाल में आयकर विभाग की टीम ने प्रचार-प्रसार का काम करने वाली दो मीडिया एजेंसियों के 12 ठिकानों पर छापे मारे। इसमें व्यापक इंटरप्राइसेस कांग्रेस और विजन फोर्स भाजपा से जुड़ी हुई कंपनियां है। राज्य में कमलनाथ सरकार बनने के बाद व्यापक इंटर प्राइसेस को काफी काम राज्य सरकार की ओर से भी दिये गये थे। इसके अलावा विजय फोर्स लंबे समय से शिवराज सिंह और भाजपा के लिए काम करती रही है।

पहले भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र मालवीय नगर में व्यापक इंटरप्राइजेज पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापा मारा। आयकर विभाग ने कंपनी के मालिक मुकेश श्रीवास्तव के रायपुर समेत अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की है। इसका पॉलिटिकल कनेक्शन भी बताया जा रहा है। चार दिन पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सवाल उठाया था कि कांग्रेस सरकार ने 20 मार्च को कैसे सरकारी एजेंसी माध्यम के जरिए 4 करोड़ का विज्ञापन दिया।

दूसरी एडवरटाइजमेंट कंपनी के विजन फोर्स के दफ्तर पर छापा मारा है। इसका दफ्तर एमपी नगर में है। विजन फोर्स के मालिक संजय प्रकट है। आयकर विभाग के एक दर्जन कर्मचारी अधिकारी दफ्तर में मौजूद है। इससे पहले व्यापक इंटरप्राइजेज के दफ्तर और मालिक के घर छापे की कार्रवाई जारी है। कार्रवाई में कई खुलासे होने संभावना जताई जा रही है।

Advertisement

कांग्रेस के करीब व्यापक के मालिक

कांग्रेस सरकार में कंपनी को करोड़ों का एडवरटाइजमेंट का काम मिला था। इसके पहले भी मुकेश एक अन्य कंपनी के साथ काम कर चुके हैं। छत्तीसगढ़ में भी एडवरटाइजमेंट का काम कर चुके हैं। अब बताया जाता है कि कमलनाथ सरकार बनने के बाद कमलनाथ के करीबी के साथ पूरे प्रदेश में एडवरटाइजमेंट का काम किया था। कार्रवाई जारी है।

विजन फोर्स के दफ्तर पर छापा

आयकर विभाग की टीम की गाड़ियों पर कोविड-19 लिखा हुआ था। भोपाल में करीब 12 ठिकानों पर दबिश दी गई है। शुक्रवार की सुबह पहले व्यापक उसके बाद विजन फोर्स के दफ्तरों पर रेड डाली गई। इसमें हिंदी भवन नेहरू नगर शक्तिनगर एमपी नगर आकृति इको सिटी एयरपोर्ट रोड समेत एक दर्जन लोकेशन शामिल है।

शाम को बनाई योजना

शाम को योजना बनाई और देर रात 12 बजे के बाद तीन गाड़ियों पर कोविड-19 लिखकर शहर के करीब 12 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम पहुंची। यहां इन दोनों एजेंसियों  के ऑफिस और घर बताए जाते हैं। इसमें इतवारा, कोटरा, सुलतानाबाद, कोहिफिजा, एयरपोर्ट रोड, शक्ति नगर, हिन्दी भवन के पास, अरेरा कॉलोनी के अलावा एमपी नगर और नेहरू नगर में कुछ स्थानों पर कार्रवाई चल रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Income, tax, department, raids, two, advertising, companies, Bhopal, allegations, disproportionate, assets
OUTLOOK 06 November, 2020
Advertisement