Advertisement
05 May 2020

कोरोना मामलों की 24 घंटे में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 3,656 लोग संक्रमित, 103 ने गंवाई जान

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 46,437 हो गई है। गंभीर चिंता की बात यह है कि प्रतिदिन नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। covid19india.org के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3,656 नए मरीज मिले हैं।

मृतकों की संख्या 1,566 हुई

देश में कोरोना संक्रमण से 1,566 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 103 लोगों की जान गई। अभी एक्टिव केसों की संख्या 30,020 और ठीक हुए मरीजों की संख्या 12,847 है। पिछले 24 घंटों में 1,084 मरीज स्वस्थ्य हुए। महाराष्ट्र में 1,567 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 14,540 तक पहुंच गई। राज्य में 583 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले एक दिन में 35 लोगों की जान गई। गुजरात में 5,804 मरीज मिल चुके हैं और 319 की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिल्ली में 4,898, तमिलनाडु में 3,550 और राजस्थान में 3,061 हो चुकी है।

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार की रात तक पिछले 24 घंटे में 2,573 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 1,389 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं और यह अब अपने आप में रिकॉर्ड है। रिकवरी रेट भी बढ़ा है और यह बढ़कर 27.52 फीसदी हो गया है। देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 42,836 हो गए हैं। इसमें 29,453 एक्टिव मामले हैं। अब तक इलाज के बाद 11,762 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 4,898 हो गए हैं। 24 घंटे में 349 नए केस सामने आए हैं। गुजरात में कोरोना के 376 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल केस 5,804 हो चुके हैं और 319 लोगों को मौत हुई है।

मुंबई में कोरोना के 510 नए मामले

मुंबई में कोरोना के 510 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोगों की मौत हुई है। शहर में अब तक 9,123 मामले सामने आ चुके हैं और 361 लोगों की मौत इस वायरस की वजह स हुई है। मुंबई के धारावी में 42 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इलाके में अब तक 638 केस सामने आ चुके हैं। धारावी में इस वायरस की वजह से 20 लोग जान गंवा चुके हैं।

जम्मू-कश्मीर में 25 नए मामले

जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के 25 नए मामले सामने आए। जम्मू में 1 और कश्मीर डिवीजन में 24 मामलों की पुष्टि हुई। केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 726 हुए। इनमें से 415 ऐक्टिव मामले हैं। पंजाब में कोरोना के 130 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल केस बढ़कर 1,232 हुए। अब तक 23 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 1,081 केस ऐक्टिव हैं।
हिमाचल प्रदेश में फिलहाल कोरोना का एक ऐक्टिव केस है, कुल 40 लोग राज्य में अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिनमें से एक पीड़ित की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना के कुल 1,259 मामले सामने आए हैं और 61 लोगों की मौत हुई है।

यूपी में 121 नए मामले

यूपी में कोरोना के 121 नए केस सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2,766 हो गए हैं। 754 मरीज अब तक ठीक हुए। 50 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हुई है। पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 61 नए केस सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामले 1,259 हैं जबकि 133 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: corona cases, Covid-19, infection
OUTLOOK 05 May, 2020
Advertisement