कोरोना से मौत के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर भारत; दिल्ली-मुंबई मे राहत, इन राज्यों में अभी भी ज्यादा केस
देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है मामले कम होने के बावजूद अभी भी कई राज्यों में स्थिति काफी खराब है। आठ राज्य ऐसे हैं, जिनमें अभी भी 50 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं जबकि 12 राज्य ऐसे हैं जिनमें अभी भी 10 हजार से 50 हजार कोरोना के सक्रिय मामले हैं। वहीं, 16 राज्य ऐसे हैं जिनमें 10 हजार से कम सक्रिय मामले हैं। हालाकि कोरोना संक्रमण दर घटकर 9.27% तक आ गई है लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा चिंताजनक है। अब तक देश में कोरोना से 5,00,055 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है। इसके साथ ही भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश बन गया है। कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में भारत से ऊपर अमेरिका और ब्राजील हैं जहां 9 लाख और 6 लाख मौत हो चुकी हैं।
देश के कई राज्य जिनमें मामले आने के बाद तीसरी लहर की शुरुआत हुई, उनमें अभी भी सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। दक्षिण भारत के राज्यों में कोरोना का कहर ज्यादा है। जिन राज्यों में अभी भी कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। उसमें पहले नंबर पर केरल है जिसमें कोरोना के मरीज 24.68 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कल जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार केरल में फिलहाल कोरोना के 3 लाख 78 हजार 564 सक्रिय मामले हैं.।
दूसरे नंबर पर तमिलनाडू राज्य है, जिसका कुल सक्रिय मामले 11.60 फीसदी है। तीसरे नंबर पर 11.56 फीसदी के साथ कर्नाटक है। यहां भी 1 लाख 77 हजार के आसपास कोरोना के सक्रिय मामले हैं। चौथे नंबर पर 11.55 फीसदी के साथ महाराष्ट्र है। चार राज्यों में सक्रिय मामले अपेक्षाकृत कम हैं। आंध्र प्रदेश में एक लाख के करीब सक्रिय मामले हैं तो गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी कोरोना के 50 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं।
दिल्ली में कोरोना के दो हजार से ज्यादा मामले शुक्रवार को दर्ज किए गए। दिल्ली सरकार के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 2272 नए कोविड-19 मामले सामने आए। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल तादाद 18,40,919 हो गई. वहीं, एक दिन यानी 24 घंटे में 20 मरीजों की मौत हुई है। अब तक कुल 25,952 लोग महामारी के चलते जान गंवा चुके हैं। कोरोना संक्रमण दर 3.85 फीसदी रह गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 15,252 नए मामले सामने आए। वहीं, 75 लोगों ने इस संक्रमण के चलते अपनी जान भी गंवा दी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 1072 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 5 लाख को पार कर गया है। अब तक देश में कोरोना से 5,00,055 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 49 हजार 394 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 14 लाख 35 हजार 569 हो गई है।