Advertisement
04 February 2018

दूसरा वनडे: भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया, चहल बने 'मैन ऑफ द मैच'

फोटो साभार- BCCI

सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 119 के आसान विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने मेजबान को 9 विकेट से हरा दिया। भारत ने छह वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवरों में सिर्फ 118 रन पर ढेर हो गई थी।

जवाब में भारत ने लंच के बाद 20.3 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर आसानी से जीत हासिल कर ली। शिखर धवन 51 और कप्तान विराट कोहली 44 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले लंच के समय थोड़ा विवाद भी देखने को मिला। वजह यह थी कि अंपायरों ने तब लंच का ऐलान कर दिया, जब भारत को जीत के लिए सिर्फ 2 ही रन बनाने थे। इससे विराट कोहली काफी नाराज दिखाई पड़े लेकिन अंपायरों ने कहा कि वह नियमों के हिसाब से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। पांच विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: india vs south africa, 2nd odi, yujvendra chahal
OUTLOOK 04 February, 2018
Advertisement