Advertisement
08 September 2022

गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स से पीछे हट रहे भारत-चीन के सैनिक, दोनों देशों की मीटिंग में बनी थी सहमति

FILE PHOTO

भारत और चीन ने गुरुवार को एलएसी के साथ लद्दाख में प्रमुख गतिरोध बिंदु से अपने सैनिकों को वापस ले लिया। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देशों के सैनिकों ने 16वें दौर की सैन्य वार्ता में सहमति बनने के बाद लद्दाख के गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स से पीछे हटना शुरू कर दिया है।

इसी साल 8 सितंबर को, भारत चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक के 16 वें दौर में बनी आम सहमति के अनुसार, गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स (पीपी-15) के क्षेत्र में भारतीय और चीनी सैनिकों ने एक समन्वित और योजनाबद्ध तरीके से पीछे हटना शुरू कर दिया है। रास्ता, जो सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और शांति के लिए अनुकूल है।

भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की 16वें दौर की वार्ता 17 जुलाई को हुई थी। कई क्षेत्रों में चीनी सेना द्वारा किए गए उल्लंघन को लेकर दोनों देश अप्रैल-मई 2020 से गतिरोध में लगे हुए हैं। जून 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद भारत और चीन के बीच स्थिति और खराब हो गई।

Advertisement

एलएसी पर पिछले दो साल से चल रहे तनाव के दौरान जिन विवादित इलाकों को लेकर दोनों देशों में तनातनी चल रही थी उनमें ये आखिर विवादित था. हालांकि, पुराने फ्लैश पॉइंट जैसे डेपसांग प्लेन और डेमचोक में अभी भी तनाव जारी है। पीपी-15 में डिसइंगेजमेंट को लेकर 16वें दौरे की मीटिंग में सहमति बनी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 08 September, 2022
Advertisement