Advertisement
27 May 2022

देश में लगातार तीसरे दिन बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 2710 नए केस आए सामने, 14 लोगों ने गंवाई जान

देशभर में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,710 नए मामले सामने आए हैं। कल यानी गुरुवार के मुकाबले कोरोना के मामलों में करीब 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। गुरुवार को कोरोना वायरस के 2,628 मामले सामने आए थे। वहीं, इस दौरान 14 लोगों की मौत भी हुई है।

बता दें कि ये लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के दो हजार से ज्यादा मामले आए हैं। बुधवार को 2,124 जबकि गुरुवार को कुल 2,628 लोगों को कोरोना हुआ था। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में 2,710 नए कोविड-19 मामलों की सूचना दी, जो कोरोना वायरस के मामलों की कुल टैली को 4,31,47,530 तक ले गए, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 15,814 हो गए। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

Advertisement

पिछले 24 घंटे में 14,41,072 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई, जिसके बाद कुल टीकाकरण संख्या 1,92,97,74,973 हो गई है। इसके साथ ही 4,65,840 लोगों को बृहस्पतिवार को कोरोना टेस्ट किया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona Virus, Covid19, Corona virus in India, Active COVID-19 cases, Corona Virus Updates
OUTLOOK 27 May, 2022
Advertisement