करतारपुर गुरुद्वारे में मॉडल की तस्वीर पर भारत ने जताई आपत्ति, पाकिस्तानी राजनियक को किया तलब
करतारपुर साहिब में एक पाकिस्तानी मॉडल के कपड़ों के ब्रांड के फोटो शूट पर भारत ने "गहरी चिंता" जताई है। मामले में भारत सरकार ने पाकिस्तान के राजनयिक को तलब कर ऐतराज दर्ज कराया है। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता के अरिंदम बागची के मुताबिक, भारत ने पाक राजनयिक को दिए सन्देश में साफ किया कि इस तरह की घटना से सिख धर्म को मानने वालों की भावनाएं आहत हुई हैं।
विदेश मत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान में लगातार अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थानों की मर्यादा तोड़ने की घटनाएं और असंवेदनशीलता दिखाती हैं। साथ ही पाकिस्तान से कहा गया कि इस घटना की सघनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे।
बता दें कि पाकिस्तानी मॉडल सौलेहा की करतारपुर गुरुद्वारा प्रांगण में बिना माथा ढके ली गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसको लेकर सोशल मीडिया पर नज़र आई नाराज़गी के बाद पाकिस्तानी मॉडल ने घटना पर खेद जताते हुए अपने इंस्टाग्राम पर माफीनामा भी पोस्ट किया था। मॉडल ने अपने पोस्ट में लिखा, "हालांकि, अगर मैंने किसी को चोट पहुंचाई है या वे सोचते हैं कि मैं वहां की संस्कृति का सम्मान नहीं करती हूं तो मुझे मुझे खेद है. मैंने और भी लोगों को वहां तस्वीरें लेते देखा और मैंने भी वहीं किया।'
दूसरी तरफ पाकिस्तान पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। एक भारतीय सिख पत्रकार द्वारा आलोचना किये जाने के बाद जांच शुरू की गई। स्वतंत्र पत्रकार रविंदर सिंह ने अपनी पोस्ट में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भी टैग किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘पाकिस्तान में करतारपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब के परिसर में महिलाओं के परिधान के लिए बिना सिर ढके मॉडलिंग करके लाहौर की एक महिला ने सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचायी है।’’