Advertisement
04 September 2019

सिख यात्रियों के लिए वीजा फ्री यात्रा पर सहमत हुए भारत-पाक,पूरे साल खुला रहेगा करतारपुर कॉरिडोर

File Photo

करतारपुर कॉरिडोर पर भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच तीसरे दौर की वार्ता खत्म हो गई है। भारत के सिख श्रद्धालु अब बिना वीजा के पूरे साल करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए जा सकेंगे। इस कॉरिडोर के जरिए भारतीय मूल के वैसे लोग जिनके पास ओसीआई (ओवर्सीज सिटीजेनशीप ऑफ इंडिया) कार्ड है वो भी करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए आ-जा सकेंगे।

रोजाना 5000 श्रद्धालु दर्शन के लिए जा सकेंगे

बुधवार को यानी आज अटारी बॉर्डर पर दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत हुई। हालांकि दो मुद्दे ऐसे रहे जिन पर दोनों देशों के बीच सहमति नहीं बन पाई। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए समझौते के बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए रोजाना 5000 श्रद्धालु दर्शन के लिए जा सकेंगे। विशेष मौकों पर ज्यादा श्रद्धालु भी यहां पहुंच सकेंगे। पाकिस्तान ने भारत को भरोसा दिलाया है कि वो श्रद्धालुओं की अधिकतम संख्या को करतारपुर कॉरिडोर आने की इजाजत देना चाहता है।

Advertisement

साल के 365 दिन खुला रहेगा करतारपुर कॉरिडोर 

करतारपुर कॉरिडोर साल के 365 दिन खुला रहेगा। श्रद्धालुओं के पास ये विकल्प होगा कि वे अकेले जा सकेंगे या फिर उनके पास समूह में जाने की सुविधा होगी। व्यवस्था के मुताबिक, श्रद्धालु पैर ही यहां पर आएंगे। दोनों ही पक्ष बुढ़ी रावी नहर पर पुल बनाने को राजी हो गए हैं।

करतारपुर कॉरिडोर से आपात निकासी पर भी हुई चर्चा

बुधवार को दोनों देशों के बीच हुई बैठक में करतारपुर कॉरिडोर से आपात निकासी पर भी चर्चा हुई। दोनों देश आपात निकासी प्रक्रिया पर राजी हो गए है, खासकर उन मौकों के लिए जब मेडिकल इमरजेंसी की हालत हो। इस उद्देश्य के लिए बीएसएफ और पाकिस्तान रेजर्स के बीच सीधी बातचीत की व्यवस्था होगी। दोनों देश कॉरिडोर से करतारपुर जाने वाले यात्रियों की जानकारी को मुहैया कराने की प्रक्रिया पर भी सहमत हो गए हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, Pakistan, agree, visa-free travel, Indian, pilgrims, Kartarpur, gurudwara
OUTLOOK 04 September, 2019
Advertisement