Advertisement
05 August 2021

देश में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में आए 42 हजार से ज्यादा केस, 533 संक्रमितों की मौत

पीटीआइ

भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का संकट अभी भी बरकरार है। हर दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 42,982 नए कोरोना केस आए और 533 संक्रमितों की जान चली गई है। केरल में बीते दिन सबसे ज्यादा 22,414 नए मामले सामने आए।  

गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 42,982 नए मामले आए, 41,726 रिकवरी और 533 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

कुल मामले: 3,18,12,114

Advertisement

सक्रिय मामले: 4,11,076

कुल रिकवरी: 3,09,74,748

कुल मौतें: 4,26,290

केरल में कोरोना विस्फोट जारी

केरल में बुधवार को कोविड के 22,414 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 लाख 71 हजार 563 हो गई। वहीं 108 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 17,211 हो गई। राज्य में अभी तक कुल 32 लाख 77 हजार 788 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हुए हैं। वहीं फिलहाल 1,76,048 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 1,97,092 नमूनों की जांच के बाद संक्रमण दर 11.37 फीसदी दर्ज की गई।

देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले

महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 18 लाख 12 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 26 हजार 290 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 9 लाख 74 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अभी भी चार लाख से ज्यादा है। कुल 4 लाख 11 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

अबतक 49 करोड़ दी गई वैक्सीन की डोज

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 4 अगस्त तक देशभर में 48 करोड़ 93 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 37.55 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 47 करोड़ 48 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Covid third wave, Covid-19, Cavoid cases, Covid deaths, Covid updates, India
OUTLOOK 05 August, 2021
Advertisement