भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त को किया तलब, पीएम ट्रूडो ने किसान आंदोलन को लेकर की थी टिप्पणी
किसान आंदोलन को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और अन्य नेताओं की टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कनाडा के उच्चायुक्त को तलब किया। मंत्रालय ने कहा कि किसानों के मुद्दों पर कनाडा के नेताओं की टिप्पणी हमारे आंतरिक मामलों में बर्दाश्त नहीं करने लायक हस्तक्षेप है।
मंत्रालय ने कहा कि अगर यह जारी रहा तो इससे द्विपक्षीय संबंधों को गंभीर रूप से क्षति पहुंचाएगा। किसानो के मसले पर कनाडा के नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी सेहमारे मिशन के सामने भीड़ जमा होने को बढ़ावा मिला। इससे सुरक्षा का मुद्दा खड़ा होता है। पीएम ट्रूडो ने भारत में आंदोलनकारी किसानों का समर्थन करते हुए कहा था कि कनाडा शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के अधिकार का हमेशा बचाव करेगा।
गुरु नानक देव की जयंती पर ट्रूडो ने कहा था, ‘‘हालात बेहद चिंताजनक हैं और हम परिवार तथा दोस्तों को लेकर परेशान हैं। हमें पता है कि यह कई लोगों के लिए सच्चाई है। आपको याद दिला दूं, शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के अधिकार की रक्षा के लिए कनाडा हमेशा खड़ा रहेगा।’’
असल में कनाडा में खासी संख्या में भारतीय रहते हैं, जो ज्यादातर पंजाब से हैं। ट्रूडो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की गई वीडियो में कहा, ‘‘हम बातचीत में विश्वास करते हैं। हमने भारतीय अधिकारियों के सामने अपनी चिंताएं रखी हैं।’’ कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन ने भी इस मसले पर अपनी चिंता व्यक्त की थी।
बता दें कि पंजाब, हरियाणा और कई अन्य राज्यों के किसान कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर पर नौ दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।