Advertisement
25 January 2018

आजम खान की यूनिवर्सिटी को सेना ने तोहफे में दिया जंगी टैंक

Twitter

सेना ने मंगलवार को सोवियत संघ के समय का टी-55 जंगी टैंक आजम खान के विश्वविद्यालय को तोहफे में दिया है। रामपुर की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के कैंपस में इस टैंक को प्रदर्शित किया जाएगा। यह यूनिवर्सिटी एक ट्रस्ट के तहत आती है जिसे खान का परिवार चलाता है।

असल में, पिछले साल आजम खान ने सेनाध्यक्ष बिपिन रावत से जौहर यूनिवर्सिटी के लिए एक जंगी टैंक मांगा था। उन्होंने कहा था कि सेना से ऐसा टैंक मांगा गया जो अत्याधुनिक तकनीकों से लैस हो, जिससे कि छात्रों को सेना के हथियारों के बारे में जानकारी दी जा सके। यह टैंक अहमदाबाद से रामपुर भेजा गया। ले. जनरल हरीश ठुकराल ने एक समारोह में यह टैंक खान को सौंपा। बताया गया है कि टैंक को विश्वविद्यालय की मुख्य इमारत के ठीक सामने लगाया गया है जहां से यह पूरे कैंपस की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है।

इस बारे में आजम खान ने कहा कि वह एक सच्चे देशभक्त हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे मन में सेना के लिए बहुत सम्मान है। मैं कैंपस में वायुसेना के विमान और फाइटर जेट भी लाना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा युवा सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित हों।'

Advertisement

इस टैंक को 1968 में सेना में शामिल किया गया था और यह 2011 तक सेना में रहा। 1971 के युद्ध में इस टैंक का इस्तेमाल किया गया था। यह टैंक रात को देखने के अलावा परमाणु, जैविक और केमिकल विस्फोट से भी सुरक्षित रह सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian Army, T-55 Tank, Azam Khan, Mohammad Ali Jauhar University
OUTLOOK 25 January, 2018
Advertisement