Advertisement
21 January 2023

भारतीय इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन 26 जनवरी को किया जाएगा लॉन्च, देश में अपनी तरह का पहला टीका

file photo

स्वदेशी टीका निर्माता भारत बायोटेक 26 जनवरी को अपनी इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन आईएनसीओवीएसीसी लॉन्च करेगी, जो भारत में अपनी तरह का पहला टीका है। यह वैक्सीन नाक के जरिए स्प्रै करके दी जाती है, यानि वैक्सीन लेने वाले की बांह पर टीका नहीं लगाया जाता। इसकी दो खुराक दी जाती हैं।

भोपाल में इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में छात्रों के साथ बातचीत करते हुए, कृष्णा एला ने यह भी कहा कि मवेशियों में ढेलेदार त्वचा रोग के लिए घरेलू टीका, लुम्पी-प्रोवाइंड, अगले महीने लॉन्च होने की संभावना है।

एला ने मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट)।में आयोजित आईआईएसएफ के 'फेस-टू-फेस विद न्यू फ्रंटियर्स इन साइंस' सेगमेंट में भाग लेते हुए कहा, "हमारा नाक का टीका आधिकारिक तौर पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर लॉन्च किया जाएगा।"

Advertisement

दिसंबर में, भारत बायोटेक ने घोषणा की थी कि वह इंट्रानेजल वैक्सीन को सरकार द्वारा खरीद के लिए 325 रुपये प्रति शॉट और निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए 800 रुपये प्रति शॉट के हिसाब से बेचेगी। इस वैक्सीन का सफल परिणामों के साथ चरण I, II और III परीक्षणों में मूल्यांकन किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 21 January, 2023
Advertisement