Advertisement
01 September 2018

देश की अदालतों में 3.3 करोड़ मामले हैं लंबित, राष्‍ट्रपति ने जताई चिंता

ANI

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारतीय न्‍यायप्रणाली का सम्‍मान पूरे विश्‍व में होता है लेकिन यह देरी से न्याय मिलने के लिए जानी जाती है। देश की विभिन्न अदालतों में 3.3 करोड़ मामले लंबित हैं जो चिंताजनक है।

शनिवार को नई दिल्‍ली में आयोजित सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन की नेशनल कांफ्रेंस में राष्ट्रपति ने कहा कि लंबित मामलों में 2.84 करोड़ मामले निचली अदालतों में तो 43 लाख हाईकोर्ट और 58 हजार सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं।

युवाओं को दें जगहः चीफ जस्टिस

Advertisement

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने युवाओं के लिए पुराने लोगों को जगह बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वो समय आ गया है जब युवा वकील बिना कार्यकाल और अभ्‍यास के कुशलतापूर्वक कोर्ट को संबोधित कर रहे हैं। जहां तक कानून की बात है, अगर तकनीकी रूप से सक्षम होने के बाद युवा वकीलों को अनुमति नहीं दी जाती है तो पुराने लोगों को उनके लिए अपनी जगह छोड़नी होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian, legal system, marked, long delays, baclog, 3.3 crore, courts, president
OUTLOOK 01 September, 2018
Advertisement