Advertisement
19 December 2018

6 साल बाद वतन लौटकर सुषमा स्वराज से मिले हामिद, मां बोलीं- मेरा भारत महान

ANI

पाकिस्तान की जेल में 6 साल बंद रहने के बाद आखिरकार हामिद अंसारी अपने वतन भारत पहुंच गए हैं। बुधवार को हामिद ने अपनी मां के साथ दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। सुषमा स्वराज ने गले लगाकर हामिद अंसारी का स्वागत किया। विदेश मंत्री से गले लगते ही हामिल की आंख भर आई। हामिद की मां भी इस दौरान मौजूद रहीं और उन्होंने अपने बेटे की वापसी के लिए सुषमा स्वराज को शुक्रिया कहा।

एएनआई के मुताबिक, हामिद की मां ने सुषमा स्वराज से कहा, 'मेरा भारत महान, मेरी मैडम महान।' उन्होंने पाकिस्तान से अपने बेटे की वापसी का पूरा श्रेय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को देते हुए कहा कि सबकुछ मैडम ने ही किया है। हामिद अंसारी मंगलवार को पाकिस्तान की जेल से रिहा हुए थे।

क्या है मामला

Advertisement

नवंबर 2012 में हामिद अंसारी रोजगार के सिलसिले में देश छोड़कर काबुल के लिए रवाना हुए थे और फिर उनके 'लापता' होने की खबर आई थी। कथित रूप से सोशल मीडिया पर उनकी दोस्ती एक पाकिस्तानी लड़की से हो गई और लड़की की जबरन कराई जा रही शादी रोकने के लिए वह खैबर पख्तूनख्वा के कोहट पहुंच गए। 12 नवंबर 2012 को अंसारी ने पाकिस्तान के पेशावर जाने के लिए जलालाबाद में अफगानिस्तान सीमा पार की, जहां पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian National, Hamid Ansari, Sushma Swaraj, Mera Bharat mahaan, meri madam mahaan
OUTLOOK 19 December, 2018
Advertisement