Advertisement
12 July 2018

समलैंगिकता मनोविकार है या नहीं, क्या कहते हैं मनोचिकित्सक

Symbolic Image

धारा-377 आजकल चर्चा में है। समलैंगिकता अपराध है या नहीं, इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में बहस जारी है। इसके पक्ष और विपक्ष में तर्क दिए जा रहे हैं।

वहीं, भारतीय मनोचिकित्सक सोसायटी (आईपीएस) ने इस पर अपनी बात रखी है। मनोचिकित्सकों का कहना है कि होमोसेक्सुअलिटी मनोविकार नहीं है। यह हेटरोसेक्सुअलिटी और बाईसेक्सुअलिटी की तरह ही सामान्य मानवीय सेक्सुअल ओरिएंटेशन है। ऐसे कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि सेक्सुअल ओरिएंटेशन को इलाज या ऐसे प्रयासों से बदला जा सकता हो जबकि ऐसे प्रयासों से व्यक्ति के आत्म-सम्मान को ही ठेस पहुंचती है।

मनोचिकित्सक सोसायटी इस बात का समर्थन करती है कि होमोसेक्सुअलिटी को अपराध की श्रेणी से बाहर किया जाए। सोसायटी का यह स्टैंड अमेरिकी मनोचिकित्सक संगठन और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की लाइन पर ही है। 

Advertisement

गुरुवार को सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि एलजीबीटी समुदाय को समाज की सोच की वजह से भय के साथ जीना पड़ता है। वहीं, याचिकाकर्ता के वकील अशोक देसाई ने कहा कि समलैंगिकता भारतीय संस्कृति के लिए नई नहीं है।

जस्टिस इंदु मल्होत्रा ने कहा कि परिवार और समाज के दबाव की वजह से एलजीबीटी समुदाय के लोग विपरित लिंग के लोगों से शादी करने को मजबूर किये जाते हैं और इसी की वजह से वह समलैंगिक संबंध बनाते हैं, जिससे उन्हें मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना होता है। उन्होंने कहा कि पीठ को ऐसा लगता है कि एलजीबीटी समुदाय अपने प्रति लोगों के नजरिये की वजह से मेडिकल एेड पाने में भी असहज महसूस करते हैं। वहीं याचिकाकर्ताओं की ओर से वकील श्याम दीवान ने कहा कि एलजीबीटी को अपराधियों की तरह देखा जाता है।

इससे पहले बुधवार को एडिशनल सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने संविधान पीठ से कहा था कि हम धारा 377 की संवैधानिकता का मुद्दा कोर्ट पर छोड़ते हैं। कोर्ट अपने विवेक से फैसला ले। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से इस मामले में हलफनामा भी पेश किया। उन्होंने पीठ से कहा कि अदालत सिर्फ ये देखे कि धारा 377 को अपराध से अलग किया जा सकता है या नहीं। उन्होंने पीठ से अनुरोध किया कि समलैंगिक विवाह, संपत्ति और पैतृक अधिकारों जैसे मुद्दों पर विचार नहीं किया जाए क्योंकि इसके कई प्रतिकूल नतीजे होंगे।

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा था कि मुद्दा यह है कि सहमति से बालिग समलैंगिकों द्वारा यौन संबंध अपराध हैं या नहीं। समहति से बालिग द्वारा बनाया गया अप्राकृतिक संबंध अपराध नहीं होना चाहिए, बहस सुनने के बाद ही इस पर फैसला देंगे। इस मामले को समलैंगिकता तक सीमित न रखकर वयस्कों के बीच सहमति से किए गए कार्य जैसी व्यापक बहस तक ले जाया जा सकता है।

 सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस आर एफ नरीमन, जस्टिस ए एम खानविलकर, जस्टिस धनंजय वाई चन्द्रचूड़ और जस्टिस इन्दु मल्होत्रा की पांच सदस्यीय संविधान पीठ मामले पर सुनवाई कर रही है। पीठ ने कहा कि वह केवल भारतीय दंड संहिता की धारा 377 की संवैधानिक वैधता पर विचार करेगी जो समान लिंग के दो वयस्कों के बीच आपसी सहमति से यौन संबंधों को अपराध घोषित करती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian Psychiatric Society (IPS), homosexuality, mental disorder, lgbt, supreme court, 377
OUTLOOK 12 July, 2018
Advertisement