Advertisement
20 March 2017

पाक में लापता भारतीय उलेमा स्वदेश लौटे

google

आसिफ निजामी के पुत्र आमिर निजामी ने भारत सरकार को अपने पिता और अली निजामी की वापसी सुनिश्चित करने में उसके हस्तक्षेप के लिए धन्यवाद दिया। आमिर ने कहा कि  दोनों ठीक हैं। हम भारत सरकार को उनकी वापसी सुनिश्चित करने में सभी प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हैं। इस दौरान दोनों उलेमाओं ने वहां इंतजार कर रहे मीडिया से कोई बात नहीं की।

आसिफ निजामी और नाजिम अली निजामी आठ मार्च को लाहौर गए थे और वहां एकाएक लापता हो  गए थे, जिसके बाद भारत ने इस मामले को पाकिस्तान के समक्ष उठाया था। आसिफ की यात्रा का मुख्य मकसद कराची में अपनी बहन से मिलना था। पाकिस्तान ने शनिवार को भारत को सूचित किया था कि दोनों उलेमा मिल गए हैं और दोनों कराची पहुंच गए हैं। सुषमा स्वराज ने भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से कल इस संबंध में बात की थी।

इससे पहले पाकिस्तानी सूत्रों ने कहा था कि मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट से कथित संबंधों को लेकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने दोनों उलेमाओं को हिरासत में लिया है। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उलेमा, भारतीय, हजरत, निजामुद्दीन, भारत, पाकिस्तान
OUTLOOK 20 March, 2017
Advertisement