Advertisement
17 August 2017

रियाद: यौन शोषण की शिकार भारतीय युवती को बचाने के लिए बहन ने सुषमा स्वराज से मांगी मदद

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हैदराबाद की लड़की हुमैरा सउदी अरब की राजधानी रियाद में एक घर में नौकरी करती है, जहां घर का मालिक ही हुमैरा का यौन शोषण कर रहा है और वह चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रही है। पीड़ित लड़की की बहनों ने विदेश मंत्री से मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि अगर उसे नहीं बचाया गया तो वह खुदकुशी कर लेगी।

 

Advertisement

एएनआई के मुताबिक, हुमैरा इसी साल 23 जुलाई को रियाद गई है। पीड़िता की बहन रेशमा का कहना है कि एजेंट सईद की मदद से हुमैरा रियाद गई थी। रियाद भेजने से पहले सईद ने वादा किया था कि हुमैरा को वहां एक छोटे परिवार की देखभाल करनी होगी। इसके एवज में उसे हर महीने 25 हजार रुपए सैलरी मिलेगी। रेशमा ने बताया के फोन पर हुई बातचीत में हुमैरा ने बताया कि घर का मालिक उसे शुरू से ही मारता-पीटता है। पिछले कुछ समय से वह यौन शोषण भी कर रहा है। उसे भूखा रखकर काम कराया जाता है।

रेशमा ने हैदराबाद के स्थानीय थाने में एजेंट सईद की शिकायत की,  लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब रेशमा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अपील की है कि वे उसकी बहन हुमैरा को रियाद से बचाकर भारत लाएं।

बता दें कि विदेशमंत्री सुषमा स्वराज विदेशों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित लौटाने के लिए कई कठोर कदम उठाए हैं। विदेश मंत्री इलाज तक के लिए वीजा दिलाने में भी मदद करती हैं। वह संसद में कह चुकी हैं कि दुनिया के किसी भी हिस्से में अगर भारत की बेटियां उन्हें याद करेंगी तो वह मदद करने में तनिक भी देर नहीं लगाएंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indian woman, sexual harassment, Riyadh, sister, Sushma Swaraj, help
OUTLOOK 17 August, 2017
Advertisement