Advertisement
22 June 2020

कोविड-19 के मामले भारत में प्रति लाख व्यक्ति पर दुनिया में सबसे कमः स्वास्थ्य मंत्रालय

PTI

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि घनी आबादी के बावजूद भारत में प्रति लाख व्यक्ति पर कोविड-19 के मामले दुनिया में सबसे कम हैं और ठीक होने की दर अब करीब 56 प्रतिशत पर पहुंच गयी है।

डब्ल्यूएचओ की 21 जून की 153वीं स्थिति रिपोर्ट का हवाला देते हुए मंत्रालय ने कहा है कि भारत में प्रति एक लाख आबादी पर कोरोना वायरस के 30.04 मामले हैं जबकि वैश्विक औसत तीन गुणा से भी अधिक 114.67 प्रतिशत हैं। यह कम आंकड़ा राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ भारत सरकार की तरफ से कोविड-19 की राकथाम और उसके प्रबंधन को लेकर समय रहते उठाए गए कदमों का नतीजा है।अमेरिका में प्रति लाख 671.24 केस है जबकि जर्मनी, स्पेन और ब्राजील में क्रमश: 583.88, 526.22 और 489.42 है।

जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है

Advertisement

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ठीक होने वाले मरीजों और मौजूदा मरीजों के बीच अंतर बढ़ना जारी है।'' कोविड-19 की जांच के दायरे को लगातार बढ़ाया जा रहा है और सरकारी प्रयोगशाला की संख्या बढ़कर 723 और निजी प्रयोगशाला की संख्या 262 हो गयी है। कुल 985 प्रयोगशाला में कोविड-19 की जांच की जा रही है। देश में कोरोना संक्रमण के 14,821 नए मामले आने के बाद सोमवार को देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,25,282 हो गया। इसके साथ ही, पिछले 24 घंटे के दौरान 445 मौत के बाद अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 13,699 हो गई है।

रिकवरी दर बढ़कर हुई 55.77

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के 1 लाख 74 हजार 384 एक्टिव केस हैं और 2 लाख 37 हजार 197 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। स्वास्थय मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 9,440 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की रिकवरी दर बढ़कर 55.77 प्रतिशत हो चुकी है जो शनिवार को 55.48 प्रतिशत थी।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 21 जून तक 69,50,493 नमूने लिए गए। रविवार को 1,43,267 नमूने लिए गए। सोमवार को सुबह आठ बजे तक कोविड-19 के 14,821 नए मामले आए जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 4,25,282 हो गयी और 445 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 13,699 हो गयी। संक्रमित लोगों की संख्या तीन लाख पार करने के आठ दिन बाद ही, चार लाख से ज्यादा हो गयी। एक जून के बाद से संक्रमण के 2,34,747 मामले आए हैं। लगातार 11वें दिन सोमवार को देश में दस हजार से ज्यादा मामले आए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, COVID-19, Cases, Per, Lakh, People, Among, Lowest, World, Health, Ministry
OUTLOOK 22 June, 2020
Advertisement