Advertisement
01 August 2019

अर्थव्यवस्था बेपटरी, पूरी ताकत से आ रही मंदी: राहुल गांधी

File Photo

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए देश की अर्थव्यवस्था को मंदी की तरफ ले जाने का आरोप लगाया है। राहुल ने गुरुवार को एक न्यूज रिपोर्ट को ट्वीट करते हुए लिखा, 'मिस्टर पीएम, अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है और इस अंधेरी सुरंग में कोई रोशनी की किरण नहीं दिख रही है। अगर आपकी अक्षम वित्त मंत्री आपसे यह कह रही हैं कि रोशनी है तो मेरा यकीन कीजिए, मंदी की रेल पूरी ताकत के साथ आ रही है।'

जीएसटी और नोटबंदी के जरिए साधा निशाना

इससे पहले बुधवार को भी राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जीएसटी और नोटबंदी के जरिए भारतीय अर्थव्यवस्था का कचूमर निकालने का आरोप लगाया था। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया था, 'नोटबंदी और जीएसटी जैसे कदम मोदी सरकार की अकुशलता और सोच की कमी के सटीक उदाहरण हैं। उसके संवेदनहीन रवैये ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मंदी के कगार पर ला खड़ा किया है।'

Advertisement

कैग की रिपोर्ट का हवाला

राहुल गांधी ने जिन दो खबरों का हवाला दिया है, उसमें एक नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) का है जिसमें कैग ने जीएसटी के अपने पहले ऑडिट में कहा है कि सरकार इसे लागू करने से पहले एक व्यवस्था बनाने में विफल रही जिसके कारण टैक्स रेवेन्यू कम रहा है। जबकि दूसरी खबर अर्थव्यवस्था को लेकर है, जिसमें कहा गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था गिर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: economy, congress, rahul gandhi
OUTLOOK 01 August, 2019
Advertisement