Advertisement
22 February 2017

भारत का पहला हेलिपोर्ट 28 से शुरू होगा

google

पवन हंस लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बीपी शर्मा ने बताया कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू 28 फरवरी को इस हेलिपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसका निर्माण 100 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। हेलिपोर्ट उत्तरी दिल्ली के रोहिणी इलाके में बनाया गया है। इसमें 150 यात्रियों की क्षमता वाली एक टर्मिनल बिल्डिंग और चार हैंगर हैं जहां 16 हेलीकॉप्टरों को पार्क करने की क्षमता है। साथ ही नौ पार्किंग बे भी हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत, हेलिपोर्ट, पहला, पहन हंस, दिल्ली, रोहिणी
OUTLOOK 22 February, 2017
Advertisement