Advertisement
04 June 2020

नए कोरोना केसों में भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर, 9,300 से ज्यादा संक्रमित मिले

कोरोना वायरस के नए संक्रमित मरीजों की संख्या भारत में बहुत तेजी से बढ़ रही है। पिछले एक दिन के नए मरीजों की संख्या 10 हजार के करीब पहुंच चुकी है। 9,304 नए मरीजों के साथ भारत इस मामले में तीसरे नंबर पर आ गया है। अभी तक कुल संख्या 2,16,827 हो चुकी है। covid19india.org के अनुसार, इसमें 1,06,657 अभी भी एक्टिव है जबकि 1,04,071 लोग ठीक हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या 6,088 हो गई है।

दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में हालात और बुरे होते जा रहे हैं। 24 घंटे में 9,238 नए मामले सामने आए हैं जबकि 258 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 8,909 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 2,07,615 हो गयी, वहीं, 217 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,815 हो गया है, जबकि 1,01,497 लोगों का इलाज चल रहा है। अब तक 1,00,302 लोग ठीक हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। अब तक 48.31 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में 75 हजार मरीज

Advertisement

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में इस महामारी ने 122 लोगों की जान ले ली। वहीं, 2,560 नए मरीज भी सामने आए। राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 74,860 हो गई है, जबकि 2,587 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के 39,935 एक्टिव केस हैं। अब तक 32,329 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।, मुंबई में कोरोना के कुल 43,492 केस हो गए हैं और 1,417 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 17,472 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। यहां पर कोरोना के 24, 597 एक्टिव केस हैं। 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 1,276 नए मामले सामने आए और 49 लोगों की मौत हुई है।

दिल्‍ली में 1,513 नए मामले

पिछले 24 घंटों में 1,513 नए मामले सामने आए हैं जबकि 59 की मौत हो गई। देश की राजधानी में एक दिन में कोरोना केसों के मामले में यह नया रिकॉर्ड है। अब तक कोरोना के 23,645 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 299 मरीज ठीक हुए हैं। इन्‍हें मिलाकर अब तक कुल 9,542 मरीज कोराना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

गुजरात में 30 लोगों की हुई मौत

गुजरात में कोरोना के 485 नए मामले सामने आए हैं जबकि 30 लोगों की मौत हो गई। अब तक कोरोना के कुल 18,117 मरीज आ चुके हैं जबकि 1,122 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गये मरीजों की संख्या 12,212 है। राजस्थान में कोरोना के 279 नए मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामले 9,652 हो गए हैं और अब तक 209 की मौत हो गई।

पश्चिम बंगाल में 10 की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 340 नए मामले पता चले हैं और 10 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामले 6,508 हुए है और 345 लोग जान गंवा चुके हैं। अब तक 2,580 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 3,583 ऐक्टिव केस हैं। मध्य प्रदेश में कोराना के 168 नए केस सामने आए हैं और 7 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामले 8,588 मामले सामने आए और 371 लोगों की मौत हो गई।

जम्मू-कश्मीर में 139 नए मामले

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के139 नए मामले सामने आए हैं और एक  की मौत हो गई। प्रदेश में कुल केस 2,857 हुए और 34 अपनी जान गंवा चुके हैं। मणिपुर में आज कोरोना के 6 नए केस सामने आए। राज्य में कुल मामले 108 हुए, जबकि ऐक्टिव केस 70 हैं। तमिलनाडु में कोरोना के 1,286 नए मामले सामने आए हैं, और आठ की मौत हो गई है। अब तक कुल मामले 25,872 हुए हैं और 208 अपनी जान गंवा चुके हैं।

केरल में अब तक 12 की मौत

हरियाणा में कोरोना के 302 नए केस सामने आए हैं। राज्य में कुल मामले 2,954 हुए। अब तक 1,089 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और 23 लोगों की मौत हुई। केरल में कोरोना के 82 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल मामले 1,494 हुए, फिलहाल 632 ऐक्टिव केस हैं। नए मामलों में से 53 विदेश से लौटे हैं और 19 दूसरे राज्यों से आए हैं। अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Covid-19, India, infection
OUTLOOK 04 June, 2020
Advertisement