भारत का तुर्की को झटका, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने की सेलेबी कंपनी की एयरपोर्ट सर्विस की सिक्योरिटी मंजूरी रद्द
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने गुरुवार को तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को दी गई सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी।
यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब तुर्की ने इस्लामाबाद का समर्थन किया है और पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर भारत के हालिया हमलों की निंदा की है।
आदेश में क्या कहा गया?
विमानन सुरक्षा नियामक ने एक आदेश में कहा कि उसने सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है, जो तुर्की स्थित सेलेबी का हिस्सा है।
इसमें कहा गया है, "डीजी, बीसीएएस को प्रदत्त शक्ति के तहत, राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के संबंध में सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है। यह डीजी, बीसीएएस की मंजूरी से जारी किया जाता है।"
सेलेबी की वेबसाइट के अनुसार, यह नौ हवाई अड्डों पर सेवाएं प्रदान करता है जिसमें - मुंबई, दिल्ली, कोचीन, कन्नूर, बैंगलोर, हैदराबाद, गोवा, अहमदाबाद और चेन्नई शामिल है।
भारत में तुर्की और अज़रबैजान द्वारा पाकिस्तान का समर्थन किए जाने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने तुर्की के उत्पादों और पर्यटन के बहिष्कार की अपील की है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। यह कदम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में उठाया गया है।