इंद्राणी मुखर्जी बीमार, अस्पताल में भर्ती
अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या की मुख्य आरोपी और आइएनएक्स मीडिया की पूर्व प्रमुख इंद्राणी मुखर्जी को शुक्रवार देर रात भायखला जेल से जेजे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के डीन डा. सुधीर डी नंदकर ने बताया कि वह शुक्रवार की तुलना में आज बेहतर हैं। उनका एमआरआइ कराया गया है और खून की भी जांच की गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें क्या दवा दी जाए और इलाज का तरीका कैसा हो इस पर फैसला होगा। अभी उन्हें बीमारी के लक्षणों के आधार पर दवा दी जा रही है।
Indrani Mukerjea, accused in Sheena Bora murder case, admitted to JJ Hospital in #Mumbai pic.twitter.com/gs1CjOA0yT
— ANI (@ANI) April 6, 2018
इससे पूर्व इंद्राणी मुखर्जी की वकील गुंजन मंगला उनसे मुलाकात करने के लिए जेजे अस्पताल पहुंची। अस्पताल के अधिकारियों ने दोनों की मुलाकात यह कहते हुए नहीं होने दी कि इसके लिए मंगला को पहले जेल अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी।
Indrani Mukerjea's lawyer Gunjan Mangla visited #Mumbai's JJ Hospital to see her. Hospital authorities did not allow her to meet Mukerjea, stating that she needs to take permission from jail authorities first. pic.twitter.com/QNwgRBNG3C
— ANI (@ANI) April 7, 2018
आइएनएक्स मीडिया मामले में आरोपी इंद्राणी को 24 अप्रैल 2012 को अपनी बेटी शीना के अपहरण और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उनके पति पीटर मुखर्जी भी इस मामले में आरोपी हैं और फ़िलहाल में आर्थर रोड जेल में हैं। शीना बोरा को 24 अप्रैल 2012 को मौत के घाट उतार दिया गया था। आरोप है कि इस हत्या को इंद्राणी ने ही अंजाम दिया था। इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना, ड्राइवर श्यामवर राय और पीटर मुखर्जी पर षडयंत्र रचने का आरोप है।