Advertisement
07 April 2018

इंद्राणी मुखर्जी बीमार, अस्पताल में भर्ती

file photo

अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या की मुख्य आरोपी और आइएनएक्स मीडिया की पूर्व प्रमुख इंद्राणी मुखर्जी को शुक्रवार देर रात भायखला जेल से जेजे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के डीन डा. सुधीर डी नंदकर ने बताया कि वह शुक्रवार की तुलना में आज बेहतर हैं। उनका एमआरआइ कराया गया है और खून की भी जांच की गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें क्या दवा दी जाए और इलाज का तरीका कैसा हो इस पर फैसला होगा। अभी उन्हें बीमारी के लक्षणों के आधार पर दवा दी जा रही है।


इससे पूर्व इंद्राणी मुखर्जी की वकील गुंजन मंगला उनसे मुलाकात करने के लिए जेजे अस्पताल पहुंची। अस्पताल के अधिकारियों ने दोनों की मुलाकात यह कहते हुए नहीं होने दी कि इसके लिए मंगला को पहले जेल अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी।

Advertisement


आइएनएक्स मीडिया मामले में आरोपी इंद्राणी को 24 अप्रैल 2012 को अपनी बेटी शीना के अपहरण और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उनके पति पीटर मुखर्जी भी इस मामले में आरोपी हैं  और फ़िलहाल में आर्थर रोड जेल में हैं। शीना बोरा को 24 अप्रैल 2012 को मौत के घाट उतार दिया गया था। आरोप है कि इस हत्या को इंद्राणी ने ही अंजाम दिया था। इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना, ड्राइवर श्यामवर राय और पीटर मुखर्जी पर षडयंत्र रचने का आरोप है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Indrani, Mukerjea, admitted, hospital, Sheena, Bora
OUTLOOK 07 April, 2018
Advertisement