Advertisement
10 April 2018

जातीय हिंसा के माहौल में टीना डाबी और अतहर आमिर की शादी मिसाल- राहुल गांधी

File Photo

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शादी के बंधन में बंधी आईएएस टीना डाबी और अतहर आमिर को शुभकामनाएं देते हुए कहा है, 'उनकी शादी जातीय हिंसा और असहिष्णुता के माहौल में लोगों के लिए मिसाल है।'

असल में टीना डाबी हिंदू और अतहर मुस्लिम हैं। 22 साल की उम्र में ही 2015 की आईएएस टॉपर बनकर टीना ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन उससे भी ज्यादा उनके और अतहर आमिर उल के रिलेशन ने बटोरीं। दोनों की मुलाकात नॉर्थ ब्लॉक स्थित डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग के दफ्तर में हुई थी। पहली नजर में ही दोनों को प्यार हो गया। हालांकि उनके इस प्यार का कई हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध किया और उसे 'लव जिहाद'  तक बता दिया।


बता दें कि टीना डाबी और अतहर आमिर उल शफी खान की शादी की खबर बेशक अब आई है लेकिन  दोनों ने पिछले महीने ही कोर्ट मैरिज कर ली थी। यह जानकारी ट्विटर पर खुद टीना ने शेयर की। 14 अप्रैल को दोनों दिल्ली में रिसेप्शन देंगे। दोनों एक दूसरे को पिछले तीन साल से डेट कर रहे थे। इससे पहले भी टीना ने  रिलेशनशिप में होने की बात फेसबुक पर साझा की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: rahul gandhi, tina dabi, atir athar, communal hatred, inspiration
OUTLOOK 10 April, 2018
Advertisement