Advertisement
22 May 2023

पीएम मोदी को नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किए जाने से आदिवासी समाज और राष्ट्रपति मुर्मू का अपमान: आप

file photo

आप ने सोमवार को कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया जाना उनका और साथ ही देश के आदिवासी और पिछड़े समुदायों का ‘‘अपमान’’ है।

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की "आदिवासी विरोधी, दलित विरोधी और पिछड़ी विरोधी मानसिकता" का भी प्रतिबिंब है। यहाँ।

मोदी 28 मई को नवनिर्मित संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। लोकसभा सचिवालय के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने पिछले गुरुवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की और उन्हें नए संसद भवन का उद्घाटन करने का निमंत्रण दिया।

Advertisement

भाजपा पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा, "आप एक आदिवासी महिला को राजनीतिक लाभ के लिए भारत का राष्ट्रपति बनाते हैं, लेकिन उसे नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं करते हैं।"

आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पूछा "क्या किसी राष्ट्रपति का इससे बड़ा अपमान हो सकता है?" सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन एक आदिवासी महिला को नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए नहीं बुलाया जाना भी देश के "आदिवासी, दलित, पिछड़े, वंचित और वंचित" वर्गों का अपमान है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 22 May, 2023
Advertisement