कार्ति चिदंबरम 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए
आइएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को दिल्ली की एक अदालत ने आज 24 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा दिया। कोर्ट ने मामले की शीघ्र सुनवाई वाली याचिका भी खारिज कर दी।
#KartiChidambram sent to judicial custody till 24th March. #INXMediaCase pic.twitter.com/3b8wNRUSyB
— ANI (@ANI) March 12, 2018
सीबीआइ द्वारा यह कहे जाने पर कि अब कार्ति की हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत नहीं है, पर विशेष न्यायाधीश सुनील राणा ने यह आदेश दिया। तिहाड़ जेल में अलग सेल दिए जाने की कार्ति की मांग पर कोर्ट ने कहा कि इस मामले में जेल के नियम का पालन किया जाएगा। जज ने कहा कि उनकी जमानत याचिका पर तय तिथि 15 मार्च को सुनवाई की जाएगी। कोर्ट ने घर से खाना भेजे जाने के कार्ति के आग्रह को भी ठुकरा दिया।
कार्ति चिदंबरम के पिता पी चिदंबरम भी अदालत कक्ष में उपस्थित थे। कार्ति को आज तीन दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था। कार्ति 28 फरवरी को चेन्नै एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किए जाने के बाद से 12 दिन पुलिस हिरासत में गुजार चुके हैं।