आईपी यूनिवर्सिटी की क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में बड़ी छलांग, मिला ‘राइज़िंग स्टार’ अवार्ड
नयी दिल्ली, आईपी यूनिवर्सिटी ने आज जारी क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाते हुए 1001 से 1200 कैटेगॉरी में अपनी जगह बना ली है। पिछले साल यूनिवर्सिटी ने इस वर्ल्ड रैंकिंग में 1401 प्लस कैटेगॉरी में जगह बनाई थी। यूनिवर्सिटी के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर इसे ‘ राइज़िंग स्टार’ अवार्ड से नवाज़ा गया है।
दिल्ली सरकार की यह एक मात्र यूनिवर्सिटी है जिसने इस साल इस वर्ल्ड रैंकिंग में जगह बनाई है। यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति एवं दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा एवं उनकी टीम को बधाई दी है।
प्रो. वर्मा ने उपलब्धि की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस साल की रैंकिंग में सिर्फ़ 46 भारतीय विश्वविद्यालयों को जगह मिली है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश इस यूनिवर्सिटी को दुनिया की चुनिंदा विश्वविद्यालयों में शामिल करने की है।