Advertisement
21 January 2024

कैम्पस स्कूलों में नए सत्र के लिए 1,100 सीटों का इज़ाफ़ा करेगी आईपी, अधिक से अधिक छात्रों को मिल सकेगा दाखिला

file photo

नई दिल्ली, आईपी यूनिवर्सिटी सत्र 2024-25 के लिए तक़रीबन 1,100 सीटों का इजाफा अपने कैम्पस स्कूलों में करने जा रही है। यह सीटें यूनिवर्सिटी के कैम्पस स्कूलों में चलने वाले विभिन्न कोर्सेज में बढ़ाई जाएँगी। यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा ने बताया कि अभी विभिन्न कैम्पस स्कूलों में करीब 3,300 सीटें हैं जिसे बढ़ा कर तक़रीबन 4,400 करने की तैयारी है।

कुलपति ने बताया कि पिछले एक दशक से भी ज़्यादा समय से कैम्पस स्कूलों की सीटों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है जबकि इस दौरान यूनिवर्सिटी से संबद्ध इन्स्टिटूट्स की सीटों में कई बार इज़ाफ़ा हुआ है। दाख़िले में प्रथम प्राथमिकता छात्र कैम्पस स्कूल को ही देते हैं। इसके मद्देनज़र कैम्पस स्कूलों में सीट बढ़ोतरी की प्रक्रिया शुरू की जा रही है जिससे अधिक से अधिक छात्रों को कैम्पस स्कूलों में दाख़िला मिल सके।

यूनिवर्सिटी सूत्रों के अनुसार, विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इन्फ़र्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलोजी में बीटेक कम्प्यूटर साइंस की 90 सीटें हैं, जिसे बढ़ाकर 180 किया जा रहा है। इसी प्रकार बीटेक आईटी की 70 सीटों को बढ़ाकर 120 किया जा रहा है। बीटेक इलैक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन की 70 सीटों को बढ़ाकर 120 किया जा रहा है। इसी तरह एमसीए साफ्टवेयर इंजीनियरिंग की 70  सीटों को बढ़ाकर 120 किया जा रहा है। इस स्कूल में दो नये कोर्सेज- बीटेक (सीएसई) ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और बीटेक (सीएसई) डाटा साइंस शुरू किए जा रहे हैं। हैं। इन दोनो कोर्सेज़ की 60-60 सीटें होंगी।

Advertisement

इसके अलावा स्कूल ऑफ कैमिकल टेक्नोलॉजी के बीटेक कैमिकल इंजीनियरिंग में 70 सीटों को बढ़ाकर 120 किये जाने की तैयारी है। इसी तरह बीटेक बायो टेक्नोलॉजी की  40 अधिक सीटों को 60 किये जाने की तैयारी है। इसी स्कूल में बीएससी इन्वारमेंटल साइंस नये कोर्स के तौर पर लाया जा रहा है। इसमें 60 सीटें होंगी। इस स्कूल के एमएससी इन्वायरमेंट मैनेजमेंट की 20 सीटों को बढ़ाकर 60 किया जा रहा है। चार साल के बीएससी( इन्वायरॉन्मेंट मैनेजमेंट) की शुरुआत भी 60 सीटों से होगी।

सूत्रों के अनुसार पांच साल के ड्युअल डिग्री कोर्स के तहत बीएससी-,एमएससी फिजिक्स, बीएससी-एमएससी कैमिस्ट्री और बीएससी-एमएससी मैथ में 60-60-60 सीटें होंगी। विश्वविद्यालय नये कोर्स के तौर पर चार साल का बीए बीएड, बीकॉम बीएड और बीएससी बीएड कोर्सेज ला रही है। इन तीनों में 50-50-50 सीटों होंगी। विविद्यालय के बीए एलएलबी की 80 सीटों को बढ़ाकर 120 किया जा रहा है।  इसके अलावा बीबीए और बीकॉम को भी 60-60 सीटों के साथ कैम्पस स्चूल में शुरु करने की तैयारी है। यहां के मैनेजमेंट स्कूल में एमबीए एनालिटिक्स की 30 सीटों को बढ़ाकर 60 किया जा रहा है। नये कोर्सेज़ के तौर पर एमटेक फूड टेक्नोलॉजी 30 सीटों और बीए मास मीडिया 60 सीटों के साथ शुरु किया जाना है।

सेंटर फ़ौर एक्सलेन्स इन फ़ार्मसूटिकल साइयन्सेज में भी डी॰ फ़ार्मा 60 सीटों के साथ, बी॰ फ़ार्मा 100 सीटों के साथ, एम॰ फ़ार्मा 60 सीटों के साथ और बैचलर औफ फ़िज़ीओथेरेपी 50 सीटों के साथ शुरू करने की तैयारी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 21 January, 2024
Advertisement