Advertisement
20 March 2025

आईपीयू ने शुरू की एडमिशन चैटबॉट सेवा, दाख़िले से जुड़े सवालों का मिलेगा त्वरित जवाब

file photo

नए सत्र के विभिन्न प्रोग्राम में दाख़िले से जुड़े सवालों का त्वरित जवाब देने के लिए आईपी यूनिवर्सिटी ने एडमिशन चैटबॉट सेवा की शुरुआत की है इसका लिंक यूनिवर्सिटी की मुख्य वेबसाइट www.ipu.ac.in पर उपलब्ध है। इस सेवा का उपयोग करके नए सत्र के विभिन्न प्रोग्राम में दाख़िले से संबंधित प्रश्नों का तत्काल उत्तर पाया जा सकता है।

यूनिवर्सिटी की दाख़िला प्रक्रिया के निदेशक प्रो. उदयन घोष ने बताया कि एआई आधारित यह ऑनलाइन सेवा नए सत्र में दाख़िले से संबंधित हर संभावित प्रश्नों के अत्यंत त्वरित गति से सटिक उत्तर देने में सक्षम है।

ज्ञातव्य है कि आईपी यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी के सभी प्रोग्राम में दाख़िले के लिए  ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है। ऐसे में दाख़िले से जुड़े किसी सवाल का जवाब आसानी से इस चैटबॉट से पाया जा सकता है।

Advertisement

इस सेवा की शुरुआत पर टिप्पणी करते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा ने कहा कि संभावित आवेदकों एवं आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रखकर इस सेवा की शुरुआत की गई है। विस्तृत विवरण यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट  www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 20 March, 2025
Advertisement