Advertisement
11 May 2018

चिदंबरम के परिजनों के खिलाफ आयकर विभाग ने दायर किए चार आरोपपत्र

file photo

आयकर विभाग ने पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम  की पत्नी नलिनी, बेटे कार्ति और बहू श्रीनिधि के खिलाफ ब्लैक मनी ऐक्ट के तहत शुक्रवार को चार आरोपपत्र दाखिल किए हैं। इन सभी पर विदेशी संपत्ति का खुलासा नहीं करने का आरोप है। अधिकारियों के अनुसार चेन्नै की स्पेशल कोर्ट में ब्लैक मनी (अनडिस्क्लोज्ड फॉरेन इनकम ऐंड असेट्स)  की धारा 50 और इंपोजिशन ऑफ टैक्स ऐक्ट, 2015 के तहत विभाग ने आरोपपत्र दाखिल किया है।

अधिकारियों ने बताया कि नलिनी चिलंबरम, कार्ति और श्रीनिधि पर आरोप है कि इन लोगों ने इंग्लैंड के कैंब्रिज में करीब 5.37 करोड़ रुपये की संपत्ति, इसी देश में में ही इनकी 80 लाख रुपये और अमेरिका में 3.28 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा पूरी तरह या आंशिक तौर पर नहीं किया है।

आरोपपत्र में कहा गया है कि चिदंबरम परिवार ने टैक्स अथॉरिटी के समक्ष अपने इस निवेश के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।  इसके अलावा ब्लैक मनी कानून का उल्लंघन करते हुए कार्ति की कंपनी चेस ग्लोबल अडवाइजरी ने भी अपने निवेश के बारे में जानकारी नहीं दी। कालेधन की समस्या से निपटने के लिए मोदी सरकार ने 2015 में यह काननू बनाया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chidambaram, Nalini, Karti, Srinidhi, chargesheet, Income Tax, Black Money
OUTLOOK 11 May, 2018
Advertisement