Advertisement
07 September 2019

अजीत डोभाल का दावा- भारत में घुसपैठ करने की फिराक में पाकिस्तानी आतंकी

File Photo

भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि पाकिस्तान के पास सिर्फ आतंकवाद ही हथियार है और उसे हम कामयाब ही नहीं होने देंगे। डोभाल ने सीमा पार आतंकियों के सक्रिय होने की पुष्टि की। उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर में आम लोग सरकार के फैसले के साथ हैं और आने वाले वक्त में यह प्रदेश नए अवसर लेकर आएगा।

'स्पेशल स्टेटस नहीं, स्पेशल भेदभाव था 370'

एनएसए डोभाल ने कहा कि राइट टु एजुकेशन, राइट टु प्रॉपर्टी जैसे 106 कानून थे जो अनुच्छेद 370 की वजह से जम्मू कश्मीर में लागू नहीं थे। यह स्पेशल स्टेटस नहीं स्पेशल भेदभाव था। पाकिस्तान ने कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ाने के लिए 370 का यूज किया। पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि उनके मंसूबे कामयाब नहीं होनेवाले हैं क्योंकि कश्मीर में पूरी तरह से शांति है और हालात सामान्य हैं।

Advertisement

'आतंक के जरिए कश्मीर में हालात बिगाड़ने की कोशिश में पाक'

सीमा पार से आतंकी गतिविधियों का निर्देश मिलने की बात करते हुए डोभाल ने दावा किया, '230 पाकिस्‍तानी आ‍तंकियों की पहचान हुई है जो भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं। कुछ पाकिस्‍तानी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की है जिन्‍हें पकड़ लिया गया है। उन्‍होंने यह भी बताया कि पाकिस्‍तान आतंकवाद के जरिए जम्‍मू-कश्‍मीर में समस्‍याएं पैदा करने की कोशिशें कर रहा है। हम पाकिस्‍तानी आतंकियों से जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों के जीवन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि सीमा से 20 किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान के कम्युनिकेशन टावर हैं। हमने उनकी बातचीत सुनी है जिसमें कह रहे हैं कि तुम लोग क्या कर रहे हो? वहां (कश्मीर में) इतने सारे सेब से भरे ट्रक कैसे चल रहे हैं? तुम लोग उन्हें बंद नहीं कर सकते?तुम्हारे लिए क्या अब चूड़ियां भिजवा दें?' 

डोभाल ने बताया कि शनिवार को एक बड़े फल विक्रेता को पाकिस्तानी आतंकियों ने मारने की कोशिश की। उन्होंने कहा, 'फल विक्रेता के ट्रक को रोका गया और उसके बारे में पूछा, लेकिन वह शायद नमाज के लिए गए थे इसलिए नहीं मिले। एक दुकानदार को दुकान खोलने के कारण गोली मार दी। इन घटनाओं के जरिए पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय जगत में यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि कश्मीर में हालात खराब हैं।'

230 पाकिस्तानी आतंकियों के होने की आशंका

डोभाल ने आतंक का साथ देने के लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में सीमा पार से 230 आतंकियों की पहचान हुई है। उनमें से कुछ को गिरफ्तार किया गया है और कुछ के चिह्नित किया गया है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं।' उन्होंने सोपोर में घायल हुई ढाई साल की बच्ची को इलाज के लिए एम्स लाने का निर्देश दिया है।

डोभाल ने कहा, कश्मीर में हालात तेजी से हो रहे हैं सामान्य

प्रदेश में हालात सामान्य होने का दावा करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि प्रदेश के 199 में से सिर्फ 10 पुलिस स्टेशन क्षेत्र में ही पाबंदिया हैं। डोभाल ने कहा, '10 थाना क्षेत्र को छोड़कर कहीं कोई पाबंदी नहीं है। 100 फीसदी लैंडलाइन फोन काम कर रहे हैं।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 'It's Special Discrimination', Doval, 'Fully Convinced', Majority Of Kashmiris, Article 370, Repeal
OUTLOOK 07 September, 2019
Advertisement