Advertisement
20 January 2018

AAP विधायकों की सदस्यता जाने पर विश्वास ने जताया दु:ख, केजरीवाल पर साधा निशाना

File Photo

आम आदमी पार्टी विधायकों पर लाभ के पद मामले को लेकर आए संकट पर कुमार विश्वास ने दु:ख जताया। साथ ही, इस बहाने उन्होंने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

कुमार विश्वास ने कहा कि वह ‘आप’ के 20 विधायकों की सदस्यता पर आए संकट की खबर से दु:खी हैं। इस दौरान कुमार ने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'मैंने संसदीय सचिवों की नियुक्ति के समय सुक्षाव दिए थे। लेकिन उस समय केजरीवाल ने कहा कि ये मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, आप इसमें हस्तक्षेप न करो, तो मैं चुप हो गया।'  

बता दें कि केजरीवाल सरकार ने अपने मंत्रियों की मदद की दलील देते हुए मार्च 2015 में 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया था, जिसके बाद वकील प्रशांत पटेल ने ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला बताते हुए इन नियुक्तियों को चैलेंज किया था। जिसके बाद यह मामला राष्ट्रपति से होता हुआ चुनाव आयोग और दिल्ली हाई कोर्ट तक पहुंचा और शुक्रवार को चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति को राय भेजी कि इन विधायकों को अयोग्य घोषित किया जाए, जिसके बाद अब सबकी निगाहें राष्ट्रपति की ओर से लिए जाने वाले अंतिम फैसले पर टिकी हुई हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Its very unfortunate, and sadm the action against, 20 AAP MLAs, kumar Vishvas
OUTLOOK 20 January, 2018
Advertisement