अब्दुल्ला के बाद मुफ्ती की पार्टी के नेताओं को भी मिली मुलाकात की अनुमति, सोमवार को होगी भेंट
नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को अपनी पार्टी नेताओं से मिलने की अनुमति देने के बाद सरकार ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को भी अपनी पार्टी के नेताओं से मिलने की अनुमति दे दी है। पीडीपी के सदस्यों का दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को श्रीनगर में मुफ्ती से मुलाकात करेगा।
पीडीपी नेताओं ने मांगी थी अनुमति
पीडीपी नेता फिरदौस टाक ने बताया कि आज सुबह हमने अपनी पार्टी की प्रमुख से मुलाकात करने के लिए राज्यपाल सत्यपाल मलिक से अनुमति मांगी थी। हमारा अनुरोध स्वीकार कर लिया गया है। हम मुफ्ती के साथ मौजूदा हालातों और जम्मू कश्मीर के प्रत्येक मुद्दे पर विचार विमर्श करेंगे।
दो महीने से नजरबंद हैं नेता
मुफ्ती, अब्दुल्ला और तमाम नेता पिछले दो महीने से हिरासत में हैं। जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने और राज्य का विभाजन करने से पहले इन नेताओं को हिरासत में लिया गया था। राज्य में संचार सेवाएं अभी भी बाधित हैं और तमाम नेता अपने घरों में ही नजरबंद हैं।
महबूबा की बेटी को सुप्रीम कोर्ट से मिली थी इजाजत
पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने मुफ्ती की बेटी इल्तिजा को निजी स्तर पर चेन्नई से श्रीनगर जाने और अपनी मां से मुलाकात करने की इजाजत दी थी। जबकि उस समय जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ था। इल्तिजा ने कहा था कि वह अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। वह अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही अपनी मां मिल नहीं पाई हैं।
गवर्नर ने कहा, पुलिस करती है इस पर फैसले
नेताओं को उनके ही घरों में नजरबंद किए जाने पर पार्टियों द्वारा राज्यपाल और केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना किए जाने पर राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस तरह के फैसले स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा लिए गए हैं। राज्यपाल की इसमें कोई भूमिका नहीं है।
शनिवार को राज्यपाल ने नेशनल कांफ्रेंस के प्रतिनिधिमंडल को फारूक और उमर उब्दुल्ला से मुलाकात करने की अनु्मति दी थी। रविवार को दोनों नेताओं की उनकी पार्टी के नेताओं से मुलाकात हो गई।