जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने घर में घुसकर की भाजपा कार्यकर्ता की हत्या
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने देर रात भाजपा कार्यकर्ता शबीर अहमद भट्ट की घर में घुसकर हत्या कर दी। पुलिस और सेना ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
आतंकी कश्मीर में राजनीतिक दलों के नेताओं को निशाना बनाते रहे हैं। इससे पहले पिछले साल भी घाटी में आतंकियों ने भाजपा नेता गौहर हुसैन भट की गला रेत कर हत्या कर दी थी। वे दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में बोंगम के रहने वाले थे। उनका शव किल्लूर में एक बाग से बरामद हुआ था।
18 अगस्त को शोपियां जिले में आतंकवादियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता के आवास पर हमला कर दिया था। आतंकवादियों ने चित्रागम गांव में एनसी नेता और विधायक शौकत हुसैन गनई के घर के बाहर गार्ड पोस्ट पर फायरिंग की। वहीं 17 अगस्त को कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया था।