Advertisement
22 August 2018

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने घर में घुसकर की भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

File Photo

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने देर रात भाजपा कार्यकर्ता शबीर अहमद भट्ट की घर में घुसकर हत्या कर दी। पुलिस और सेना ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

आतंकी कश्मीर में राजनीतिक दलों के नेताओं को निशाना बनाते रहे हैं। इससे पहले पिछले साल भी घाटी में आतंकियों ने भाजपा नेता गौहर हुसैन भट की गला रेत कर हत्या कर दी थी। वे दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में बोंगम के रहने वाले थे। उनका शव किल्लूर में एक बाग से बरामद हुआ था।

18 अगस्त को शोपियां जिले में आतंकवादियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता के आवास पर हमला कर दिया था। आतंकवादियों ने चित्रागम गांव में एनसी नेता और विधायक शौकत हुसैन गनई के घर के बाहर गार्ड पोस्ट पर फायरिंग की। वहीं 17 अगस्त को कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: J-K, activist, Shabir Ahmed Bhat, Shot dead
OUTLOOK 22 August, 2018
Advertisement