Advertisement
24 October 2018

जम्मू कश्मीर के नौगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

File Photo

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। श्रीनगर के नौगाम में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई जिसमें सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इस बीच मुठभेड़ की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में शरारती तत्व मौके पर जमा हो गए। उन्होंने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया।

मारे गए आतंकियों में एक हिज्ब का जिला कमांडर सब्जार अहमद उर्फ डा सैफुल्ला और दूसरा आसिफ अहमद गोजरी है। इस मुठभेड़ में सेना के छह जवान भी घायल हो गए।

शरारती तत्वों ने किया पथराव

Advertisement

वहीं, शरारती तत्वों को खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों को भी लाठियों, आंसू गैस और पैलेट गन का सहारा लेना पड़ा। हिंसक प्रदर्शन नौगाम, वन्नबल, कन्नीपोरा समेत श्रीनगर के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिला। अनंतनाग,पुलवामा और शोपियां में भी कई जगह युवक आतंकियों के समर्थक में नारे लगाते हुए सड़कों पर जमा हो गए और उन्होंने सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। स्थिति को बिगड़ते देख प्रशासन ने सभी संवेदनशील इलाकों में निषेधाज्ञा लगा दी। सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित करने के साथ ही अफवाहों पर काबू पाने के लिए इंटरनेट सेवाओं को विभिन्न इलाकों में बंद कर दिया गया है।

बातचीत के लिए तैयार लेकिन माहौल नहीं बनाः राजनाथ

इससे पहले जम्मू और कश्मीर में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें तीन आतंकी ढेर हो गए हैं।वहीं इस मुठभेड़ के बाद एक ब्लास्ट भी हुआ जिसमें पांच नागरिकों की मौत हो गई थी।

वहीं, मंगलवार को श्रीनगर के एक दिवसीय दौरे पर गए राजनाथ सिंह ने कहा था कि हम किसी से भी बातचीत के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान गए और उन्होंने वहां जिम्मेदार लोगों सहित उनके परिवार से भी मुलाकात की लेकिन पाकिस्तान ने बातचीत का माहौल स्थापित नहीं होने दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: j & k, encounter, between, terrorist, security, personal, two, killed
OUTLOOK 24 October, 2018
Advertisement