Advertisement
04 August 2023

J-K: कुलगाम के हलाण वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़; 3 सुरक्षाकर्मी घायल

file photo

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के हलाण वन क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में हुई।

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, "मुठभेड़ में तीन (03) जवान घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।" सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया है।

बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को कुछ आतंकियों की मौजूद की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस, सीआरपीएफ और सेना तीनों ने मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया। खुद को घिरता देख छिपे आतंकवादियों ने पार्टी पर गोलीबारी कर दी। इस पर सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। 

Advertisement

इससे पहले सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। ये सभी कुलगाम के रहने वाले थे। बीते महीने 18 जुलाई को पुंछ के सिंधरा इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 04 August, 2023
Advertisement