कोरोना वारियर्स को सलामी दे रहीं देश की सशस्त्र सेनाएं, वायु सेना का फ्लाईपास्ट
भारतीय वायुसेना ने डॉक्टरों सहित सभी कोरोना वारियर्स के प्रति आभार प्रकट करने के लिए आज सुबह श्रीनगर में डल लेक के ऊपर फ्लाईपास्ट किया। आइएएफ के अनुसार दो सी-130जे सुपर हर्कुलस ट्रांसपोर्ट प्लेन स्पेशल ऑपरेशन के तहत श्रीनगर से आज सुबह रवाना हुए। ये विमान केरल के तिरुवनंतपुरम तक जाएंगे। ये विमान मेडिकल सप्लाई भी ले जा रहे हैं जिसे वे एक एयरबेस पर पहुंचाएंगे। कोरोना संकट के दौर में इससे लड़ रहे लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए सुरक्षा बल कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। वायुसेना के युद्धक और परिवहन विमान श्रीनगर से तिरुवनंतपुरम तक फ्लाईपास्ट कर रहे हैं। एक अन्य फ्लाई पास्ट डिब्रूगढ़ से कच्छ तक आयोजित होगी। वायु सेना और नौसेना के हेलीकॉप्टर अस्पतालों और मरीजों पर फूलों की वर्षा करेंगे।
वायुसेना के हेलीकॉप्टर पुलिस वार मेमोरियल और दिल्ली के अस्पतालों पर भी पुष्प वर्षा करेंगे। दिल्ली में भी कोरोना वारियर्स को हवाई सलामी दी जा रही है। एम्स, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, जीटीबी हॉस्पीटल, लोकनायक अस्पताल, आरएमएल अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल, गंगाराम अस्पताल, बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल, मैक्स साकेत, रोहिणी अस्पताल, अपोली इंद्रप्रस्थ अस्पताल और आर्मी के आरएंडआर अस्पताल पर पुष्प वर्षा की जा रही है। इसी तरह नेवी, इंडियन कोस्ट गार्ड भी तटीय इलाकों में कुछ स्थानों पर अपने जहाज उड़ाएंगे। आर्मी के बैंड भी अस्पतालों में जाएंगे।