Advertisement
12 June 2025

जम्मू-कश्मीर: पीडीपी की महबूबा मुफ्ती ने गुजरात विमान दुर्घटना की जांच का आग्रह किया

जम्मू और कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दुख व्यक्त किया और अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे के पास गुरुवार को हुए विमान दुर्घटना की उचित जांच की मांग की।मुफ्ती ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं अहमदाबाद की घटना पर दुख व्यक्त करना चाहती हूं। मुझे उम्मीद है कि सरकार उचित जांच करेगी और जो भी इसके लिए जिम्मेदार है, उसकी जिम्मेदारी तय की जाएगी।’’

एयर इंडिया का विमान एएल 171, जिसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे, आज अहमदाबाद हवाई अड्डे के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

787 ड्रीमलाइनर बनाने वाली कंपनी बोइंग कमर्शियल एयरप्लेन्स ने कहा, "हम फ्लाइट 171 के संबंध में एयर इंडिया के संपर्क में हैं और उनकी सहायता के लिए तैयार हैं। हमारी संवेदनाएं यात्रियों, चालक दल, प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं और सभी प्रभावितों के साथ हैं।"

Advertisement

इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में हुई दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे "शब्दों से परे हृदय विदारक" बताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और राज्य के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।

प्रधानमंत्री ने लिखा, "अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह हृदय विदारक है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं उन अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।"

अधिकारी ने बताया कि विमान की कमान कैप्टन सुमित सभरवाल के पास थी, जो 8,200 घंटे उड़ान का अनुभव रखने वाले एलटीसी हैं। उनकी सहायता फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर कर रहे थे, जिन्हें 1,100 घंटे उड़ान का अनुभव था।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के अनुसार, विमान ने रनवे 23 से 1339 IST (0809 UTC) पर उड़ान भरी। इसने एटीसी को मेडे कॉल किया, लेकिन उसके बाद, एटीसी द्वारा की गई कॉल पर विमान द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: J-K: PDP's Mehbooba Mufti urges inqury into Gujarat plane crash, gujrat plane crash,
OUTLOOK 12 June, 2025
Advertisement