जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड; दो घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। शनिवार को श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला किया। साथ ही हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की है। हमले में दो सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह लगातार तीसरे दिन आतंकियों का चौथा हमला है। अपराधियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
यह पहली बार नहीं है जब आतंकियों ने कश्मीर में 15 अगस्त से पहले हमले किए हों और देश का माहौल ख़राब करने की कोशिश न की है। आतंकवादियों ने यह हमला सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किया था। एजेंसी ने श्रीनगर पुलिस के हवाले से बताया है, “यह हमला अली जान रोड, ईदगाह पर सुरक्षा बलों की ओर आतंकवादियों द्वारा एक ग्रेनेड फेंका गया। इसमें सीआरपीएफ का एक जवान मामूली रूप से जख्मी हो गया है।”
इससे पहले शुक्रवार को कश्मीर में जिला अनंतनाग के बिजबिहाड़ा इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी पर आतंकी हमला हुआ था। हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था। गुरुवार-शुक्रवार की रात को बांदीपोरा में दहशतगर्दों ने गैर-कश्मीरी मजदूर को निशाना बनाया था। गुरुवार सुबह जम्मू संभाग के राजोरी में आतंकियों ने एक सैन्य कैंप पर फिदायीन हमला किया था।