Advertisement
10 January 2023

रैम्प पर चले डॉग्स, बना अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड; जाने किन देशों के जज ने दिया फैसला

जयपुर। पिंकसिटी ने स्ट्रे डॉग्स के लिए दुनिया का सबसे बड़ा केक बना कर नजीर पेश की। आवारा डॉग्स को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए बोन की शेप में 160 किलो का केक बनाया गया। कुछ ऐसा ही नजारा था जयपुर डॉग शो 2023 में केसीआई चैंपियनशिप शो का, जहां डॉग्स के साथ अलग-अलग एक्टिविटीज के बीच दिन गुजरा। मॉडल्स ने स्टेज पर डॉग्स के साथ कैट वॉक की।

शो के दौरान जयपुर शहर से दो वर्ल्ड रिकॉर्ड निकले जहां ओवन द बेकरी के शेफ मयंक गोपालिया और अरबिंद शर्मा ने 8 घंटे में तैयार किया गया 160 किलो का केक तैयार किया। जिसमें पीनट बटर, अंडे स्ट्रीट डॉग्स की अच्छी खुराख को ध्यान में रखते हुए डाले गए। ये पूरा केक जयपुर के स्ट्रीट डॉग्स में बांटा गया। इसके जरिए लोगों को जागरूक किया गया कि स्ट्रे डॉग्स भी वैसे ही प्यार के हकदार हैं जैसा प्यार ब्रीड डॉग्स को मिलता है। कार्यक्रम के आयोजक जगदीश चंद्र और कैनल क्लब ऑफ इंडिया के राजस्थान चैप्टर के सेक्रेटरी वीरेन शर्मा थे।

इस चैंपियनशिप में जापान के टोमोनोरी आइजावा और फिलीपींस के साइमन सिम ने जज किया। यह पहला मौका था जब राजस्थान में किसी डॉग शो में इंटरनेशनल जज शामिल हुए। शो में दिल्ली, हरियाण, राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब, गुजरात सहित कई राज्यों से आए डॉग्स ने भाग लिया। कॉम्पिटिशन में जजों ने डॉग के चलने, जंप, हाइट और स्ट्रक्चर को देखते हुए मार्क्स दिए। शो में साइब्ररियन हस्की, अमेरिकन अकीता, फ्रेंच बुलडॉग, शित्जू, टॉय पॉम जैसे कई अनोखी ब्रीड्स शामिल हुईं। इस दौरान राजस्थान पुलिस के डॉग स्क्वायड का शो हुआ। शो में राजस्थान पुलिस के डॉग ने हैरतंगेज करतब दिखाए। वहीं बच्चों ने डॉग क्रुएलिटी पर ड्राइंग बनाई। विनर को पपी गिफ्ट किया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 10 January, 2023
Advertisement