Advertisement
16 December 2022

जेईई मेन, नीट, सीयूईटी-2023, सभी परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, यहां देखें एनटीए का पूरा एग्जाम कैलेंडर

इंजीनियरिंग, मेडिकल, आदि जैसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है।  एनटीए ने वर्ष 2023-24 के लिए अपना वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें एजेंसी ने जेईई, नीट, सीयूईटी 2023 समेत विभिन्न परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी हैं। ऐसे में अगर आप भी इन परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं, तो आप यहां अपनी एग्जाम डेट्स नीचे चेक कर सकते हैं।

एनटीए की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, जेईई मेन 2023 के पहले सत्र का आयोजन 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 जनवरी 2023 को किया जाएगा। वहीं, जेईई मेन 2023 के दूसरे सत्र का आयोजन 06, 08, 10, 11, 12 अप्रैल 2023 को किया जाएगा।

वहीं, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, नीट यूजी-2023 का आयोजन 7 मई 2023 को किया जाएगा। तो संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, सीयूईटी-2023, 21 मई से 31 मई 2023 तक चलेगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर आवेदन कर सकेंगे।

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में जानकारी आई थी कि अब जेईई, नीट एवं सीयूईटी जैसी परीक्षाओं के लिए निर्धारित तिथियां होंगी यानी सालाना कैलेंडर के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। अब एनटीए ने अपना वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर इसकी पुष्टि कर भी दी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: JEE Main, NEET, CUET-2023, exam dates announced, NTA, exam calendar
OUTLOOK 16 December, 2022
Advertisement