झारखंड: चम्पाई कैबिनेट का हुआ विस्तार, आठ ने ली मंत्री पद की शपथ; 2 नये चेहरों को मिली जगह
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने अपनी कैबिनेट का विस्तार किया है। आठ मंत्रों को राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पद एवं गोपनीयता कैबिनेट में दो चेहरे नए हैं जो हेमंत सोरेन की कैबिनेट में नहीं थे। एक हेमंत सोरेन के छोटे भाई दुमका से विधायक बसंत सोरेन और दूसरे चाईबासा से जेएमएम विधायक दीपक बिरुवा। कांग्रेस से सभी पुराने चेहरे है। आज दिन में अंतिम समय में जेएमएम विधायक बैद्यनाथ राम का नाम कट गया।
हेमंत कैबिनेट में मंत्री रहे जेएमएम के मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, बेबी देवी ने शपथ ली। जबकि कांग्रेस से रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता और बादल ने शपथ ली। कांग्रेस के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता ने चम्पाई सोरेन के साथ ही शपथ ली थी। अंतिम समय में नाम काटने से बैद्यनाथ राम बागी मुद्रा में हैं। कांग्रेस विधायकों में भी गहरी नाराजगी है। रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता और बादल को ड्रॉप कर कांग्रेस से नए विधायकों को कैबिनेट में जगह देने का दबाव था। पुराने नाम देख कांग्रेस विधायक शपथ ग्रहण में राजभवन जाने को तैयार नहीं थे अंततः प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने किसी तरह राजी किया। इसके बावजूद उनकी नाराजगी कम नहीं हो रही। शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस के कोई एक दर्जन विधायक प्रदेश अध्यक्ष के आवास पहुंचे और अपनी नाराजगी से अवगत कराया। आने वाले दिनों में असंतोष का असर दिख सकता है।
किसे मिला कौन विभाग
कैबिनेट विस्तार के साथ विभागों का भी बटवारा कर दिया गया है। वह इस प्रकार है:
मुख्यमंत्री चंपई सोरेनः कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, गृह कार्य विभाग मंत्री मंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग और वैसे सारे विभाग जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं है
आलमगीर आलमः ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग
सत्यानंद भोक्ताः श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास, उद्योग विभाग
रामेश्वर उरांवः वित्त विभाग, योजना एवं विकास विभाग, वाणिज्य कर विभाग, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग
दीपक बिरुआः अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति एवं पिछला वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग
बन्ना गुप्ताः स्वास्थ चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग
बादलः कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग
मिथलेश ठाकुरः पेयजल एवं स्वक्षता विभाग, उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग
बसंत सोरेनः पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग
हफिजूल हसनः अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग
बेबी देवीः महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग