झारखंडः मंत्री आलमगीर आलम को ईडी का समन, 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया
रांची। कांग्रेस विधायक दल के नेता और झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। उनके आप्त सचिव सहित उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर रेड में ईडी ने 35 करोड़ रूपये से अधिक नकद बरामद किया था। इसी सिलसिले में पूछताछ केलिए ईडी ने समन जारी कर उन्हें 14 मई को एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्री कार्यालय बुलाया है।
स्मरण रहे कि इसी माह 6 मई को ईडी ने आलमगीर के निजी सचिव संजीव लाल सहित छह लोगों के नौ ठिकानों पर छापेमारी की थी। रेड के दौरान ईडी ने संजीव लाल के नौकर के ठिकाने से कुल 35.23 करोड़ रूपये बरामद किया था। उसके बाद ईडी ने आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर किया कोर्ट में पेश कर 13 मई तक रिमांड पर लिया है।
संजीव लाल की पत्नी से भी पूछताछ की। रेड के बाद कांग्रेस ने भी उनसे किनारा कर लिया। राहुल गांधी जब गुमला के सिसई में चुनावी सभा में आये तो आलमगीर आलम को सभा में आने से मना कर दिया गया। पूरा मामला टेंडर घोटाले से जुड़ा है।