Advertisement
19 August 2021

रास्‍ते में बाइक से उतारा और कह दिया तीन तलाक, बोला- मेरे घर का दरवाजा तुम्‍हारे लिए बंद

प्रतिकात्मक तस्वीर

जिन रिश्‍तों के सहारे जिंदगी कटती है कुछ लोग झटके में खत्‍म कर देते हैं। हजारीबाग के विष्‍णुगढ़ से भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है। तीन तलाक के सख्‍त कानून भी इनके लिए मायने नहीं रखते। हेसला गांव की शकीला खातून अपने पति आजम अंसारी के साथ स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर बाइक से घर जा रही थी।

किसी बात पर अनबन हुई और पति ने बीच रास्‍ते में ही बाइक रोककर उसे उतारा और तीन बार तलाक कह दिया। शकीला की शिकायत के बाद विष्‍णुगढ़ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। शकीला ने गलत तरीके से तलाक देने के साथ ही ससुराल वालों के खिलाफ शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

कहा है कि पति भी लगातार प्रताड़‍ित करते थे। बीच रास्‍ते में बाइक से उतार कर तलाक देने के बाद पति आजम ने फोन करके भी तीन बार तलाक कहा और कहा कि मेरे घर का दरवाजा तुम्‍हारे लिए हमेशा के लिए बंद हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आजम फरार है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jharkhand, bike, triple talaq, door of my house, closed
OUTLOOK 19 August, 2021
Advertisement