Advertisement
22 August 2020

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

FILE PHOTO

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों को कामयाबी हाथ लगी है। जवानों ने एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया है। बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच काफी देर तक मुठभेड़ हुई। इसी दौरान एक अज्ञात आतंकी ढेर हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि इलाके में अभी भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चल रहा है।

बता दें कि सुरक्षाबलों को बारामूला में क्रीरी इलाके के सलोसा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान खुद को घिरा देखकर आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने जवाबी कार्रवाई शुरू की।

जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों को एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली है। हालांकि मारे गए आतंकी की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। फिलहाल मुठभेड़ चल रही है।

Advertisement

  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: J&K, Encounter, Breaks Out, Between, Security Forces, Militants, In Baramulla
OUTLOOK 22 August, 2020
Advertisement