जम्मू-कश्मीर के चर्चित सेक्स स्कैंडल में बीएसएफ के पूर्व डीआईजी समेत पांच को दस-दस साल की सजा
सीबीआई की विशेष अदालत ने जम्मू-कश्मीर में 2006 के चर्चित सेक्स स्कैंडल में बीएसएफ के पूर्व डीआईजी और पूर्व डीएसपी समेत पांचों दोषियों को 10-10 साल कैद की सजा सुनाई है। पूर्व डीआईजी और पूर्व डीएसपी पर एक-एक लाख रुपये और बाकी पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस सेक्स स्कैंडल में उमर अब्दुल्ला को इस्तीफा देना पड़ा था। इसमें यह आरोप भी लगे हैं कि सीबीआई ने छोटे गुनहगारों को आगे करके बड़े-बड़े वीआईपी लोगों को बचा लिया।
दो दिन पहले ही सजा पर दोनों पक्षों ने अपनी दलीलें पूरी कर ली थीं और सजा में नरमी बरतने की मांग की थी जबकि अभियोजन पक्ष ने इसका विरोध किया था।
30 मई को सीबीआई अदालत ने इस मामले में बीएसएफ के पूर्व डीआईडी के सी पाधी और जम्मू कश्मीर पुलिस के पूर्व डीएसपी मोहम्मद अशरफ मीर सहित पांच व्यक्तियों को दोषी ठहराया था। दोषी पाए गए अन्य तीन व्यक्तियों मसूद अहमद, शबीर अहमद लांगू और शबीर अहमद लावेय के नाम शामिल हैं।
अदालत ने पूर्व एडीशनल सॉलीसिटर जनरल जी अनिल सेठी और मेहराजूद्दीन मलिक को बरी कर दिया। दो अन्य आरोपियों कथित रूप से वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेलने वाली शबीना और उसके पति अब्दुल हामिद बुल्ला की सुनवाई के दौरान मौत हो गई थी। 67 साल के पाधी की ओर से वकील ने अपने मुवक्किल के आचरण और अधिक उम्र का हवाला देकर कम सजा की मांग की। पांधी की सुनवाई के दौरान चल बसी। उनकी दो बेटियों की शादी हो गई है। वह घर में अकेले रहते हैं. उनके वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लिया। पिछली कोई दोषसिद्धि नहीं है। उन्हें पता नहीं था कि पीड़ता नाबालिग थी।
कैसे हुआ खुलासा
अप्रैल 2006 में एक नाबालिग लड़की पुलिस के पास पहुंची। उसका बलात्कार हुआ था। बच्ची ने कहा कि उसे कुछ नशीली चीज खिलाकर ले जाया गया था। पुलिस जांच के दौरान सुई सबीना नाम की एक महिला तक पहुंची जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पता चला कि वह छोटी बच्चियों को सप्लाई करने का धंधा करती थी। पूछताछ में सबीना ने कई सारे राज उगले। नाबालिगों को कथित रूप से जबरन वेश्यावृति में धकेला गया था और उन्हें बड़े पुलिस अफसरों, ब्यूरोक्रेट्स, नेताओं और आत्मसमर्पण कर चुके आतंकवादियों के पास भेजा जाता था।
सबीना के पास से पुलिस को दो विडियो सीडी भी मिली। इसमें काफी कुछ था। पुलिस ने उस वीडियो में दिखाई दे रही नाबालिग लड़कियों की पहचान की। जांच के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाईप्रोफाइल व्यक्तियों समेत 56 संदिग्धों की सूची तैयार की थी। इसके बाद तो जैसे पूरे जम्मू-कश्मीर में बवाल मच गया. जून 2006 में ये मामला सीबीआई के हवाले कर दिया गया। इस स्कैंडल में शामिल होने के आरोपों के चलते जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन तत्कालीन राज्यपाल एन एन वोहरा ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था।