जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद पर हमले की कोशिश, पिस्तौल छोड़कर भागा शख्स
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नेता उमर खालिद सोमवार को अज्ञात लोगों द्वारा किए गए हमले में बाल-बाल बच गए। उन पर दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब के बाहर कुछ लोगों ने गोलियां चलाईं पर गोली उन्हें नहीं लगी। इस दौरान मची अफरा-तफरी के बीच हमलावर वहां से भाग निकले पर उनका पिस्तौल वहीं पर गिर गया। इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
घटना के बाद खालिद ने कहा कि देश में खौफ का माहौल है और सरकार के खिलाफ बोलने वाले हर व्यक्ति को डराया-धमकाया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाए। खालिद ने कहा कि वह हमलावर का चेहरा नहीं देख पाए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब खालिद क्लब के गेट पर थे तब दो गोलियां चलाई गई। वह यहां ‘यूनाइटेड अगेंस्ट हेट’ संगठन के ‘खौफ से आजादी’ नामक एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। खालिद के साथ कांस्टीट्यूशन क्लब गए सैफी ने कहा कि हम चाय पीने गए थे जब तीन लोग हमारी तरफ आए। उनमें से एक ने खालिद को जकड़ लिया जिसका विरोध करते हुए खालिद ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की।
सैफी ने कहा कि गोली चलने की आवाज आने के साथ वहां अव्यवस्था मच गई। लेकिन खालिद घायल नहीं हुए। आरोपियों ने भागते समय एक और गोली चलाई।
दिल्ली के ज्वाइंट सीपी अजय चौधरी ने कहा कि खालिद और उसके साथी जब चाय के स्टॉल पर थे तभी हमला किया गया। इससे वह गिर गए लेकिन वे सुरक्षित हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
A man attacked from behind while Umar Khalid and his associates were having tea at a stall, Khalid fell down. He is safe. We are investigating further: Ajay Chaudhary,Joint CP #Delhi
It is being verified. He said that he was attacked. Somebody pounced on Umar Khalid and pushed, thereafter he tried to fire at Khalid.But the person immediately couldn't fire.People started chasing him thereafter according to Khalid the attacker fired in the air:Madhur Verma, DCP pic.twitter.com/PrjsHNz3p0
— ANI (@ANI) August 13, 2018
Delhi: An unidentified man opened fire at JNU student Umar Khalid outside Constitution Club of India. He is unhurt. More details awaited. pic.twitter.com/ubNh4g4D80
— ANI (@ANI) August 13, 2018
There was an event, Umar Khalid accompanied us. We were at a tea stall when a man in white shirt came,pushed&opened fire at him. Khalid lost his balance,fell down&bullet missed him. We tried to catch the man. He fired aerial shots,pistol slipped off his hands,he fled: Eyewitness pic.twitter.com/oqRcfgRPcY
— ANI (@ANI) August 13, 2018
Delhi: An unidentified man opened fire at JNU student Umar Khalid outside Constitution Club of India. He is safe. More details awaited. pic.twitter.com/5JEJydD5TR
— ANI (@ANI) August 13, 2018