06 January 2017
न्यायमूर्ति काटजू ने मांगी सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी
न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति उदय यू ललित की पीठ ने न्यायमूर्ति काटजू की क्षमा याचना स्वीकार करते हुए उनके खिलाफ शुरू की गई अवमानना कार्यवाही बंद करने का आदेश दिया।
पीठ ने कहा कि क्षमा याचना, जिसकी पुष्टि कर ली गई है, को देखते हुए हम इस अवमानना कार्यवाही को बंद करते हैं।
न्यायमूर्ति काटजू की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने उनका क्षमा याचना करने संबंधी जवाब पढ़ा। न्यायमूर्ति काटजू को इससे पहले व्यक्तिगत रूप से पेश होने से छूट दे दी गई थी। (एजेंसी)